सिनेमा
फैशन की दुनिया के उभरते सितारे का नाम “सना खान”
स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर के तौर पर बनाई अपनी पहचान
मुंबई-जिन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक होता है वह आमतौर पर मुंबई का रुख करते हैं । फिल्म और फैशन की दुनिया की चमक ही ऐसी है कि लोग यहां खिंचे चले आते हैं । मगर बहुत कम ही लोग ऐसे खुशनसीब होते हैं जो मुंबई की चकाचौंध में अपना अलग मुकाम बना पाते हैं । ज्यादातर लोग 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात के गलियारों में गुम हो जाते हैं । उसकी एक वजह यह भी है कि फिल्म और फैशन की दुनिया जितनी रंगीन होती है उतने ही रंग भी बदलती है । कुछ लोग रंगो के साथ बदल जाते हैं और कुछ लोग अपना अलग रंग छोड़ जाते हैं । ऐसा ही एक नाम है “सना खान”
का जिन्होंने अपना अलग रंग अपना अलग मिज़ाज और अपनी एक अलग कार्यशैली को आगे बढ़ाया है ।
सना खान का ताल्लुक नज़ाकत और नफ़ासत के लिए मशहूर लखनऊ शहर से है मगर इन्होंने मुंबई से लेकर दुबई तक अपनी पहचान बनाई है । सना खान ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के बाद फैशन डिजाइनिंग को अपना प्रोफेशन बनाया और रफ्ता रफ्ता अपने फन और कारीगरी को माया नगरी के माहौल में ढाल दिया । छोटे बड़े हर तरह के फिल्मी सितारे इनकी डिजाइनिंग कपड़ों के मद्दाह नजर आने लगे । सनी लियोन ,अंकिता लोखंडे, हिना खान ,शर्लिन चोपड़ा, मनारा चोपड़ा ,प्राची देसाई और ना जाने कितनी खूबसूरत हसीनाएं इनकी डिजाइनिंग कपड़ों को ज़ेब-तन कर चुकी हैं ।
सना खान को यूं तो ट्रैवलिंग, घुड़सवारी, खेल, लॉन्ग ड्राइव वगैरह भी बहुत पसंद है मगर इन्होंने फैशन डिजाइनिंग को एक कैरियर के तौर पर चुना और अब एक नामी स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर के तौर पर जानी जाने लगी हैं । देश विदेश में कई फैशन शोज़ करा चुकी हैं और कई फैशन घरानों के लिए कंसल्टेंसी का काम भी किया है ।
सना खान के फ़न की खूबी यह है कि यह किसी रवायती फैशन के पीछे नहीं भागती हैं बल्कि वक्त और हालात की डिमांड के हिसाब से नए तजर्बे करती हैं । नई डिजाइंस की बाज़ी लगाती हैं और नए फैशन को जन्म देती हैं । फ्यूजन वर्क में इनको खास महारत हासिल है । वक्त हालात और देश का भी ख्याल रखती हैं । न ही अश्लीलता को बढ़ावा देती हैं और ना ही औरत को सात पर्दों में ढक कर रखती हैं ,बल्कि जैसा देश वैसा भेष के मद्देनजर अपने फन को अमली जामा पहनाती हैं । यही वजह है कि इन के डिजाइनिंग कपड़ों की मांग हिंदुस्तान से बाहर दुबई और अरब मुलकों में भी बहुत है ।
सना खान मानती हैं किस वह इस प्रोफेशन में पैसा कमाने के लिए नहीं आई हैं बल्कि औरत की सही तस्वीर उसकी सादगी और नफासत के साथ पेश करना चाहती हैं । सामाजिक कार्यों, खासकर महिलाओं के उत्थान के लिए सना खान हमेशा कोशिश करती रहती हैं । वह वीवा फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं जिसके तहत जेंडर इक्वलिटी व अन्य सामाजिक मुद्दों पर काम कर रही हैं