Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचारसिनेमा
‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम ने फिल्मी दुनिया छोड़ने का लिया फैसला.
![](http://www.bebaaknews24.com/wp-content/uploads/2019/06/EzgmHCf12392-e1561886680381.jpg)
नई दिल्ली:
जायरा वसीम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है. ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फ़िल्मों से ख्याति पाने वालीं इस अभिनेत्री ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखकर इस फैसले का ऐलान किया है. जायरा वसीमा का कहना है कि वे यह फैसला अपने मजहब और अल्लाह के लिए ले रही हैं.
जायरा ने करीब पांच साल पहले बॉलीवुड में कदम रखा था. दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में उनकी भूमिकाओं की काफी तारीफ हुई. अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वे अपनी इस पहचान के साथ खुश नहीं हैं. उनके शब्द हैं, ‘इस काम ने मुझे बहुत प्यार, सहयोग और तारीफ़ें दी हैं लेकिन ये मुझे गुमराही के रास्ते पर भी ले आया है. मुझे पता ही नहीं चला कि मैं कब अनजाने में अपने ईमान से बाहर निकल आई.’
जायरा वसीम के मुताबिक वे काफी समय से पशोपेश में थीं. उनके मुताबिक फिर भी उन्होंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जिसने लगातार उनके ईमान में दख़लअंदाज़ी की. जायरा ने लिखा है, ‘मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता ख़तरे में आ गया. मैं नज़रअंदाज़ करके आगे बढ़ती रही और अपने आप को आश्वस्त करती रही कि जो मैं कर रही हूं सही है और इससे मुझ पर फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है. मैंने अपने जीवन से सारी बरकतें खो दीं.’
जायरा वसीम का कहना है कि एक अंतहीन सिलसिला उन्हें प्रताड़ित कर रहा था जिसे वे समझ नहीं पा रही थीं. उन्होंने लिखा है, ‘जब तक मैंने अपने दिल को अल्लाह के शब्दों से जोड़कर अपनी कमज़ोरियों से लड़ने और अपनी अज्ञानता को सही करने का फ़ैसला नहीं किया. क़ुरान के महान और आलौकिक ज्ञान में मुझे शांति और संतोष मिला. वास्तव में दिल को सुकून तब ही मिलता है जब इंसान अपने ख़ालिक़ के बारे में, उसके गुणों, उसकी दया और उसके आदेशों के बारे में जानता है.’