बायोपिक में अक्षय कुमार OUT और सलमान खान IN
बॉलीवुड में इस वक्त करीब 30 बायोपिक फिल्मों पर काम चल रहा है। और आए दिन इनमें फेरबदल होता रहता है। हाल ही में खबर थी कि राकेश शर्मा बायोपिक में आमिर खान को शाहरूख खान ने रिप्लेस कर दिया है। अब खबर है कि गुलशन कुमार की बायोपिक, जिसका मुहुर्त अक्षय कुर चुके थे, उसमें सलमान खान की एंट्री हो चुकी है। गौरतलब है कि इस वक्त अक्षय कुमार के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है।
वहीं उन्हें मुगल से कुछ दिक्कतें होने लगी थीं। हालांकि अक्षय कुमार और टीसीरीज़ का साथ काफी पुराना है। इसलिए इन अफवाहों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन माना यही जा रहा है कि अब मुगल की कमान संभालेंगे सलमान खान।
हाल ही में सलमान खान और अक्षय कुमार को लेकर काफी ऊपर नीचे हो चुका है। जहां, खबर है कि सलमान खान के नो एंट्री सीक्वल में अक्षय कुमार की एंट्री हो सकती है वहीं वादा करने के बावजूद, सलमान खान अक्षय की केसरी प्रोड्यूस करने से मुकर गए।