बेटे को ही करा दिया रनआउट

वेस्टइंडीज में खेले गए सुपर 50 कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एक बेहद ही अनोखी घटना घटी। इस मैच में एक पिता की वजह से उसका बेटा रन आउट हो गया। पिता कोई और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले शिवनारायन चंद्रपॉल रहे और रन आउट होने वाले उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल थे।
दरअसल, वेस्टइंडीज के घरेलू क्रिकेट में शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल गुयाना टीम की तरफ से खेला करते हैं। रीजनल सुपर 50 लिस्ट ए टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच होने की वजह से इस मैच को कई देशों में टेलिकास्ट किया गया, पहली बार टीवी पर बाप-बेटे की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करते नजर आई, लेकिन पारी के पांचवें ओवर में शिवनारायण की एक शॉट पर तेजनारायण रन आउट हो गए। गेंद तेजी से सामने की ओर जा रही थी कि तभी गेंदबाज का पांव गेंद से छू गया और गेंद जाकर सीधा विकेट से टकरा गई।
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पिता के शॉट पर बेटा रन आउट हुआ हो। बेटे को ऐसे आउट होता देख चंद्रपाल काफी दुखी हुए। तीन साल 2015 में इन दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार सामने आई थी। उस दौरान दोनों ने गांधी यूथ ऑर्गनाइजेशन की ओर से खेलते हुए ट्रांसपोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 40 ओवरों के एक मैच में 256 रनों की साझेदारी की थी।



