Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचारस्पोर्ट्स

भारतीय गेंदबाजों का कोहराम, WI को 125 रनों से रौंदा..

भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में 125 रनों के विशाल अंतर से मात देकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है. भारत की यह 6 मैचों में 5वीं जीत है जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत उससे आगे है.

भारत ने पहले खराब स्थिति से निकलते हुए कप्तान विराट कोहली (72) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 56) की पारियों के दम पर धीमी विकेट पर 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. फिर मोहम्मद शमी की अगुआई में भारत ने विंडीज को 34.2 ओवरों में 143 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की.

भारत की धारदार गेंदबाजी

इस मैच में बेशक भारत की बल्लेबाजी का संघर्ष जारी रहा लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शमी ने 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले. हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

मुश्किल विकेट पर 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. क्रिस गेल और सुनील एम्ब्रिस की सलामी जोड़ी को शमी और बुमराह ने अपनी स्विंग से परेशान किया. शमी ने आखिरकर 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर गेल (6) को 10 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

पंड्या बने वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत

शमी ने ही शाई होप (5) को बोल्ड कर विंडीज को दूसरा झटका दिया. यहां सुनील और निकोलस पूरन ने टीम को संभाला. दोनों ने टीम का स्कोर 71 तक पहुंचा दिया, लेकिन इस बार पंड्या वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत बन गए. उन्होंने सुनील की 31 रनों की पारी का अंत किया. 9 रनों के बाद पूरन को चाइनामैन कुलदीप ने अपना शिकार बनाया. पूरन ने 28 रन बनाए.

विंडीज कप्तान जेसन होल्डर विकेट को समझ कर कुछ कर पाते उससे पहले ही चहल ने उनकी 6 रनों की पारी का अंत कर विंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 98 रन कर दिया.

यहां से फिर भारत को जीत हासिल करने में परेशानी नहीं आई. कार्लोस ब्रैथवेट (1), फेबियन एलेन (0), शिमरन हेटमेयर (18), शेल्डन कॉटरेल (10) और ओशाने थॉमस (6) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker