Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचारस्पोर्ट्स
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनायी.
बर्मिंघम:
Australia vs England Semi final: वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के दूसरे सेमीफाइनल (2nd Semi-Final) में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं, जहां उसका मुकाबला 14 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया से मिले 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते इंग्लिश ओपनरों जेसन रॉय (85 रन, 65 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के) और जॉनी बैर्यस्टो (34 रन, 43 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने शुरुआती दस ओवरों में थोड़ा सावधानी का परिचय दिया.
लेकिन इसके बाद दोनों खासकर जेसन रॉय ने कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 18वें ओवर में ही 124 रन जोड़कर मैच को बहुत पहले ही एकतरफा बना दिया. ये दोनों आउट जरूर हो गए, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड को कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 45 रन, 39 गेंद, 8 चौके) और जो रूट (नाबाद 49 रन, 46 गेंद, 8 चौके) ने आगे कोई झटका नहीं ही लगने दिया. और इंग्लैंड ने फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड को अपनी बल्लेबाजी का शक्ति प्रदर्शन करते हुए 32.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया. क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.