ये सितारे होंगे ABCD 3 में..

कल ही खबर फैल चुकी थी कि रमो डीसूज़ा ने एक बहुत बड़ी बजट की डांस फिल्म के लिए टीसीरीज़ के साथ हाथ मिलाया है। खबर आई की ये फिल्म होगी एबीसीडी 3 और इसके हीरो हैं वरूण धवन। लेकिन वरूण धवन के लिए फिलहाल कोई इतनी बड़ी बजट की फिल्म कैसे दे देगा। तो लीजिए जनाब कहानी में ट्विस्ट है। गपशप गली की मानें तो एबीसीडी 3 की कास्ट है – सलमान खान, वरूण धवन, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज़।
हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा होगी 19 मार्च को। लेकिन तब तक अफवाहो का बाज़ार गर्म है कि रेमो डीसूज़ा सलमान खान के साथ अगली फिल्म में काम कर रहे हैं। ये वही फिल्म है जिसमें सलमान खान काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्होंने ये फिल्म वरूण धवन को दे दी थी। अब सलमान इस फिल्म में क्या भूमिका निभाएंगे ये देखना है। वैसे उम्मीद है कि एक और वरूण फिल्म में सलमान का कैमियो दिखेगा।