उस रात को क्या हुआ था, बोनी कपूर की ज़ुबानी

24 फरवरी को ही श्रीदेवी की दुबई के एक होटल के कमरे के बाथ टब में डूबने से मौत हो गई थी.
बोनी कपूर ने बताया है कि कैसे वह अपनी पत्नी को सरप्राइज़ देने अचानक दुबई पहुंचे थे. कैसे वे गले मिले थे और एक दूसरे को चूमा था. और किस तरह इसके करीब दो घंटे बाद ही उन्हें श्रीदेवी पानी से भरे हुए बाथटब में पड़ी हुई मिली थीं.
बोनी कपूर ने अपने तीस वर्ष पुराने दोस्त ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से बातचीत में 24 फरवरी की शाम के बारे में बताया है. कोमल नाहटा ने यह बातचीत अपने ब्लॉग पर प्रकाशित की है और उसे ट्विटर पर साझा किया है.