अलका का गंभीर आरोप, कहा बीजेपी सांसद भेज रहा महिला मित्र को अश्लील संदेश
पुलिस कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

मोहम्मद अकरम ,नई दिल्ली,
आप की पूर्व विधायक अलका लांबा ने दिल्ली के एक बीजेपी सासंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के एक सांसद उनकी एक महिला मित्र को अश्लील संदेश भेज रहे है। सांसद का नाम ना उजागर करने की शर्त पर अलका लांबा ने बताया कि उनकी महिला मित्र को बीजेपी के एक सांसद अश्लील संदेश भेज रहे हैं और बदनामी की वजह से वो महिला शिकायत करने से डर रही है। लांबा ने बताया कि उनकी महिला मित्र को लगातार अश्लील मैसेज किए जा रहे हैं, मैसेज करने वाला पुलिस के संपर्क में है और पुलिस ने उस शख्स को चेतावनी भी दी है लेकिन वो शख्स अब भी अश्लील मैसेज कर रहा है। अलका लांबा ने बातचीत के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बहुत हैरानी होती है जब हम 8 मार्च को महिला दिवस मना रहे हैं और उनके मान सम्मान की बात कर रहे हैं और अकसर थानों में कोई सुनवाई नहीं होतीअलका लांबा ने दावा करते हुए कहा, ‘मैंने खुद मोबाइल पर आ रहे मैसेज के बारे में सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुझे महिला हेल्पलाइन में कॉल करने को कहा, 100 नंबर की पीसीआर और कोटला एसएचओ मेरे घर आए लेकिन अभी तो उस शख्स के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया है।



