Flash Newsदिल्ली /एनसीआरदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

मोदी हैं फादर ऑफ़ इंडिया: ट्रंप

नई दिल्ली:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को एक बार फिर मुलाकात हुई.

इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि चरमपंथ के मामले पर नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को साफ शब्दों में संदेश दे चुके हैं और उन्हें यकीन है कि वो इससे जुड़ी स्थिति को संभालने में सक्षम हैं.

ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि ये दोनों सज्जन (मोदी और इमरान) मिलेंगे और कुछ ना कुछ हल निकालेंगे. “दोनों मिलेंगे तो ज़रूर कुछ अच्छा निकलकर आएगा.”

ट्रंप ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिता की तरह भारत को जोड़ा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है और वो उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को एक महान नेता बताया. उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि भारत पहले बहुत बिखरा हुआ था, बहुत सी लड़ाइंया यहां चल रही थीं. पिता की तरह नरेंद्र मोदी ने भारत को एकजुट किया.”

ट्रंप ने ह्यूस्टन में हुए कार्यक्रम का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उस कार्यक्रम में लोग नरेंद्र मोदी को देखकर बहुत ही उत्साहित थे.

ट्रंप ने कहा, “वो इस सज्जन से बहुत प्यार करते हैं. लोग पागल हो गए थे. नरेंद्र मोदी अमरीकन रॉकस्टार एल्विस प्रिस्ले की तरह हैं. ऐसा लग रहा था एल्विस वापस आ गए हैं.”

पाकिस्तान से जुड़े सवाल टाले

हालांकि पाकिस्तान में चरमपंथ से जुड़े सवाल को ट्रंप दो बार टाल गए.

एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के उस बयान को आप कैसे देखते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि आईएसआई ने अलकायदा को ट्रेन किया था? इसपर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ये बयान नहीं सुना है. उन्होंने कहा, “और मुझे पता है कि आपके प्रधानमंत्री इसे देख लेंगे.”

डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि बहुत अच्छा होगा, अगर दोनों नेता (मोदी और इमरान) मिलकर कश्मीर के मुद्दे का कुछ हल निकाल लें. “हम सब ये होते देखना चाहते हैं.”

अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने इमरान ख़ान से भी मुलाकात की है और इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों के बीच बात हुई.

मोदी से मुलाकात के एक दिन पहले ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी मिले थे. तब उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में बहुत ही आक्रामक बयान दिया था.

हाउडी मोदी कार्यक्रम में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “भारत के फैसलों (कश्मीर पर) से उन्हें दिक्कत है, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा. ये वो हैं जो चरमपंथ को पालते-पोसते हैं.”

जल्द होगा व्यापार समझौता

डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ जल्द ही एक व्यापार समझौता हो सकता है और इसके लिए बातचीत चल रही है.

उन्होंने कहा, “बाद में एक बड़ा समझौता हो सकता है, लेकिन जल्द ही दोनों देशों के बीच एक ट्रेड डील होगी.”

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप का हाउडी मोदी कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ह्यूस्टन में 2.5 अरब डॉलर के निवेश के साथ ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का एमओयू किया है.

उन्होंने कहा, “उसका परिणाम ये होगा कि आने वाले कुछ दशकों में 60 मिलियन डॉलर का ट्रेड होगा और पचास हज़ार लोगों के लिए नौकरियां बनेंगी. अपने आप में भारत ने बहुत बड़ा इनिशिएटिव लिया है.”

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों ही तेज़ से आगे बढ़ रहे हैं.

मोदी और ट्रंप की बैठक के बाद भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि “भारत, पाकिस्तान से बातचीत करने से बच नहीं रहा है. हम पाकिस्तान से बात करेंगे, बशर्ते वो आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाए और अभी तक पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया है.”

source: bbc news

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker