Flash Newsदिल्ली /एनसीआरदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
एस.जयशंकर का पाक पर निशाना, क्षेत्र बचाने के लिए हमें आतंकवाद को खत्म करना ही होगा.

नई दिल्ली:
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात को SAARC बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि SAARC क्षेत्र को बचाना है तो हमें आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों का खात्मा न केवल दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग के लिए वरन इस क्षेत्र के अस्तीत्व के लिए भी बेहद जरूरी है। आतंकवाद इस क्षेत्र के विकास में बाधक है जब तक इसे खत्म नहीं किया जाता तब तक पड़ोसी देशों के बीच बेहतर सहयोग स्थापित नहीं हो पाएगा।
दूसरी ओर दक्षेस (SAARC) के विदेश मंत्रियों की बैठक को लेकर पाकिस्तान ने नया प्रोपेगैंडा फैलाया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने गुरुवार को दक्षेस (SAARC) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के उद्घाटन संबोधन का बहिष्कार यह कहते हुए किया कि पाकिस्तान भारत के साथ तब तक कोई संपर्क नहीं करेगा जब तक कि वह कश्मीर से पाबंदियां खत्म नहीं करता है।
विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे क्षेत्र में जानबूझकर पैदा की गई हैं। आतंकवाद ऐसी ही बाधाओं में से एक है। हमारे विकास और सहयोग के लिए यह पहली शर्त है कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाए। उन्होंने SAARC देशों के लिए विकास की पहल के मसले पर भारत द्वारा उठाए गए कदमों को रेखांकित करते हुए कहा कि साउथ एशियन सैटेलाइट (South Asian Satellite) बताता है कि भारत किस तरह अपने पड़ोसियों को समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है। बता दें कि साउथ एशियन सैटेलाइट की लॉन्चिंग 2017 में SAARC देशों में गरीबी उन्मूलन के मकसद से की गई थी।
विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे क्षेत्र में जानबूझकर पैदा की गई हैं। आतंकवाद ऐसी ही बाधाओं में से एक है। हमारे विकास और सहयोग के लिए यह पहली शर्त है कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाए। उन्होंने SAARC देशों के लिए विकास की पहल के मसले पर भारत द्वारा उठाए गए कदमों को रेखांकित करते हुए कहा कि साउथ एशियन सैटेलाइट (South Asian Satellite) बताता है कि भारत किस तरह अपने पड़ोसियों को समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है। बता दें कि साउथ एशियन सैटेलाइट की लॉन्चिंग 2017 में SAARC देशों में गरीबी उन्मूलन के मकसद से की गई थी।




