सोमेन्द्र और कमलदत्त ने टीपी नगर में मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना

मेरठ : दो अलग-अलग घटनाओं में असमय मौत का शिकार हुए दो युवकों के परिजनों को सांत्वाना देने के लिए रविवार को भाजपा के नेता टीपी नगर पहुंचे। उन्होंने युवकों की मौत पर अफसोस जताते हुए परिजनों को शासन से यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि चार दिन पूर्व पटेल नगर में कुख्यात हाजी गल्ला के पुत्र और एक अन्य पक्ष के बीच हुई फायरिंग में सड़क से गुजर रहे टीपी नगर निवासी अजय उर्फ रिंकु की गोली लगने से मौत हो गई थी। रविवार को दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डा सोमेन्द्र तोमर और भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलदत्त शर्मा शिवपुरम पहुंचे। उन्होंने मृतक अजय उर्फ रिंकु के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। शासन से जल्द ही मुआवजा दिलाने की बात कहते हुए भाजपा नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने का दिलासा दिया। इसके बाद दोनों भाजपा नेता नई बस्ती में अरूण के घर पहुुंचे। बताते चलंे कि अरूण की दो दिन पूर्व टेªन पर चढ़कर सेल्फी लेते समय ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। भाजपा नेताओं ने अरूण की मौत पर अफसोस जताते हुए उसके परिजनों को भी शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।


