लखीसराय में मुखिया पर जानलेवा हमला

बिहार के लखीसराय में अपराधियों ने एक मुखिया पर जानलेवा हमला किया. घटना नगर थाना क्षेत्र के महिसोना गांव की है जहां महिसोना पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया.
चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने मुखिया के घर पर मुखिया प्रवीण भारती को टारगेट करते हुए फायरिंग की जिसमें मुखिया बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि मुखिया प्रवीण भारती ने अपने पंचायत में चल रहे अवैध बालू खनन और योजनाओं में चल रहे धाधंली के विरोध में आवाज उठाई थी.
घटना उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखा के साथ महिसोना गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रही है.
पूर्व में भी मुखिया ने नगर थाना में आवेदन देकर अपने जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इस घटना के बाद से मुखिया और उसके परिजन दहशत में हैं.


