दिल्ली /एनसीआर
युवा कांग्रेस ने एसएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली के कई इलाकों में किया प्रदर्शन

मोहम्मद अकरम नई दिल्ली,
एसएससी पेपर लीक मामले में छात्र संगठनों को अब छात्र राजनीतिक पार्टियों को भी समर्थन मिलता दिख रहा है। सोमवार को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास छिकारा के नेतृत्व में दिल्ली युवक कांग्रेस ने लाजपत नगर, पीरा गढ़ी, बदरपुर बार्डर, आई.टी.ओ. तथा नेशनल हाईवे-24 को बंद किया। इस के बाद छिकारा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि एसएससी पेपर लीक को लेकर विधार्थी धरने पर बैठे है परंतु सरकार ने इस विषय में कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की है और प्रधानमंत्री व मंत्रीमंडल हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। छिकारा ने कहा कि एसएससी पेपर लीक में अब तक सीबीआई जांच हो जानी चाहिए लेकिन सिर्फ खोखले वायदे ही किए गए है। केन्द्र की सरकार इस कदर तक निचले स्तर पर पहुंच गई है कि उन्होंने एसएससी दफतर के साथ बैठे हुए विधार्थियों को मिल रही सामान्य जरुरतों को भी बंद दिया है।छिकारा ने कहा कि एसएससी पेपर लीक मामले की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे।


