Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, चार लोगो के मारे जाने की सूचना ,
नामी बदमाश जितेंद्र गोगी को मारी गई कई गोलियाँ ,

नई दिल्ली
वकीलों की ड्रेस में कोर्ट में दाखिल हुए थे 2 बदमाश, मौके पर 30 से 40 राउंड हुई फाईरिगं,
जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियो ने दोनों बदमाशों को मार गिराया,
जज गगन दीप की कोर्ट नंबर 207 में बदमाशों ने की घुसकर फायरिंग,
बदमाशों की फायरिंग में एक महिला वाकिल के भी घायल होने की सूचना ,
गोगी पर मर्डर, एक्सटॉर्शन, पुलिस पर हमला करने जैसे कई घमभिर मामले थे दर्ज ,
पिछले साल पुलिस ने गुरुग्राम से किया था गिरफ्तार ,
गिरफ्तारी के समय उस पर था लगभग 8 लाख रूपय का इनाम ,



