मधुमेह के लक्षण
रखें अपना ख्याल ....
मधुमेह (diabetes) के कुछ आम लक्षण होते हैं जिससे सामान्य जन परिचित होते हैं लेकिन लगभग 50% लोगो में यह रोग बिना लक्षण के हो सकता है!
इसकी वजह से शरीर के किसी अंग को गंभीर छति हो चुकी होती है! तब इसका पता चल पता है !मधुमेह का जल्द निदान (diagnosis)महत्वपुर्ण है क्योकि समय से पता चल जाने पर चिकित्सक से माध्यम से इसके दीर्घकालीन दुष्परिणाम से बचा जा सकता है!
मधुमेह के लक्षणों को मुख्य तौर पर तीन समूहों में बाटा गया है
ग्लुकोज के मात्रा अधिक होने से:
एक सीमा में अधिक हो जाने पर ग्लूकोज पेशाब में आने लगता है ! जिसके वजह से मरीज का अधिक पेशाब आने की समस्या होती है ! इसी कारण शरीर में पानी की कमी होती है!जिससे अधिक प्यास भी लगती है शरीर में बार बार संक्रमण लगता है !कई बार चोट लगने पर होने वाले घाव ठीक नहीं होते !एवं इनमे संक्रमण होता है
2. मधुमेह के शरीर पर दुष्प्रभाव के लक्षण :
हाथ -पैरो में सुश्रता ,झुनझुनी,सुइयां चुभना,बहोत अधिक दर्द होना,नपुंसकता, धुंधला देखाई देना,शरीर पर सुजन आ जाना आदि ! मधुमेह के लक्षण मधुमेह के प्रकार पर भी निर्भर करता है! यदि मरीज को टाइप- 1 मधुमेह है तो ऐसी अवस्था में तेजी से वजन घटना,बार बार पेशाब आना, बच्चो में बिस्तर गिला करना, बेहोश हो जाना प्रमुख लक्षण है!
3.शरीर के कोशिकाओं के भीतर ग्लूकोज भीतर प्रवेश नहीं कर पाने से:
थकान, कमजोरी, चिरचिराहट, हाथ-पैर में दर्द, झुनझुनी, अधिक भूख लगना जैसे लक्षण आते है !साथ ही भोजन का ग्लूकोज शरीर द्वारा इस्तेमाल नहीं हो पाता! अतः वजन घटने लगता है!
मधुमेह के प्रमुख लक्षण:
- वजन घटना
- बार बार पेशाब आना
- अधिक प्यास लगना
- थकान महसूस होना
- जननांगो में खुजली
- अधिक भूख लगना