अनार
फायदे ही फायदे

अनार एक फल हैं, यह लाल रंग का होता है । इसमें सैकड़ों लाल रंग के छोटे-छोटे रस भरे दाने होते हैं । अनार में प्रचुर मात्रा में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं । जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं | अनार का उपयोग कई प्रकार की औषधियां बनाने में भी किया जाता है |
अनार द्वारा ठीक होने वाले रोग
पेट दर्द – मीठे अनार (बीदाना) के 40-50 ग्राम दोनों में पिसी कालीमिर्च मिलाकर खाना चाहिए |
पेट की अनेक बीमारी में – उल्टी व दस्त, संग्रहणी, यकृत की दुर्बलता, बेचैनी व प्यास की तीव्रता गैस बनना आदि में मीठा अनार खाना हितकर है | अनार मूत्रल होने के कारण अनेक मूत्र-विकारों को दूर करता है |
पीलिया – मीठे-अनार दानो का रस 50-60 ग्राम रात को खुले स्थान पर लोहे के पात्र में रख दें | प्रातःकाल उसमे उचित मात्रा में मिश्री मिलाकर पीयें | ऐसा रोग-स्थिति के अनुसार एक-दो सप्ताह करने से रोग-मुक्त संभव है |
1.हृदय को शक्तिशाली बनाने 2. शरीर को मोटा करने 3. मूर्च्छा एंव खांसी को दूर करने के लिए अनार का सेवन करना चाहिए |


