Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
जनपद बलरामपुर की सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु अवशेष धनराशि स्वीकृत,
त्वरित आर्थिक विकास योजना और राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत धनराशि स्वीकृत ,

(हमीद सिद्दीकी,लखनऊ)
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद बलरामपुर में सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में विशेष सचिव नियोजन, अमृत त्रिपाठी ने शासनादेश जारी कर दिये हैं। शासनादेश के अनुसार सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि नियमानुसार संबंधित जनपद के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा संबंधित जिलाधिकारी की अनुमति से कोषागार से आहरित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी जायेगी। योजना के लिए स्वीकृत धनराशि ब्याज अर्जित करने के उद्देश्य से आहरित कर बैंक/डाकघर में नहीं रखी जायेगी। स्वीकृत की गयी धनराशि आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और तद्नुसार कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जायेगी।


राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कुल 80 मार्गों के स्वीकृत कार्यों हेतु 09 करोड़ 04 लाख 29 हजार रूपये की अवशेष धनराशि की गयी अवमुक्त की गई है । जारी शासनादेश के अनुसार 80 चालू कार्यों में जनपद बहराइच में 34, गोण्डा में 24, बलरामपुर में 17 तथा श्रावस्ती में 05 कार्य शामिल हैं।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि समस्त कार्य निर्धारित व अनुमोदित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुरूप सम्पादित कराये जाय ताकि उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि राज्य सड़क निधि के कार्यों की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट हर माह शासन को उपलब्ध करायी जाय तथा इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय।


![]()



