Flash Newsउत्तर प्रदेशलखनऊसमाचार
मुख्यमंत्री ने की प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,
किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड/रिक्शा स्टैंड संचालित न हों,मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश,

(हमीद सिद्दीकी,लखनऊ)
मुख्यमंत्री की मंडल, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग
राज्य सरकार ने प्रदेश में मादक द्रव्यों के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान प्रारंभ किया, मुख्यमंत्री का इस दिशा में निर्णायक प्रयास करने पर बल
मादक द्रव्यों के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए: मुख्यमंत्री
सभी जिलाधिकारियों द्वारा स्वयं पहल कर अपने जनपद में एक हेल्थ एटीएम किसी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा
किसी अन्य उपयुक्त स्थल पर स्थापित कराया जाए
फील्ड में तैनात किसी अधिकारी को जनहित के कार्यों में किसी असुविधा पर शासन स्तर से अपेक्षित सहयोग न मिले, तो बेहिचक मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया जाए, मुख्यमंत्री स्वयं चौबीसों घण्टे उनकी (जिलाधिकारी) समस्याओं
को सुनने और समाधान करने के लिए उपलब्ध
इन्वेस्ट यू0पी0 और विकास प्राधिकरणों को अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाना होगा
प्रत्येक विकास प्राधिकरण द्वारा महायोजना के अनुसार शीघ्र अपनी कार्ययोजना
तैयार कर ली जाए, जल्द ही सभी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की जाएगी
विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लैंडबैंक विस्तार के लिए सभी जरूरी प्रयास किये जाने चाहिए
किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड/रिक्शा स्टैंड संचालित न हों
नदियों में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी
नियुक्त किए जाएं, वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कैम्प करते रहें
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0/पी0ए0सी0
तथा आपदा प्रबंधन की टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें
लंपी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मिशन मोड में काम करने की आवश्यकता
लंपी वायरस से सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाए, इसके लिए 17.50 लाख वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई, यह सुनिश्चित
किया जाए कि सभी गोवंश का टीकाकरण समय से हो जाए
सभी निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत गोवंश का टीकाकरण कराया जाए



