Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार

मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया,

मुख्यमंत्री ने लगभग 1100 करोड़ रु0 लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया,

लखनऊ

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर जनपद जालौन के विकास खण्ड
डकौर की ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा की ग्रामसभा की बैठक में सम्मिलित हुए,
 
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर, प्रधानमंत्री के जम्मू कश्मीर
के ग्राम पाली में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया,
लोकार्पित परियोजनाओं में 682 करोड़ 50 लाख रु0 की लागत से निर्मित
39 हजार तकनीकी उपकरणों से युक्त पंचायत सचिवालय, 306.72 करोड़ रु0
की लागत से पंचायतों में स्थापित 07 लाख 10 हजार एल0ई0डी0 लाइट,
90 करोड़ रु0 की लागत से निर्मित 2,000 सामुदायिक शौचालय तथा
33.60 करोड़ रु0 की लागत से निर्मित 16 जिला पंचायत रिर्सोस
सेन्टर व प्रशिक्षण केन्द्र (डी0पी0आर0सी0) सम्मिलित
 
जनपद जालौन के 351 परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी का लोकार्पण
तथा 551 परिषदीय विद्यालयों के छत व फर्श मरम्मत का शिलान्यास
 
मुख्यमंत्री को प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर पंचायतों
में ई-गवर्नेंस कार्यों हेतु उ0प्र0 को प्राप्त तृतीय पुरस्कार सौंपा
 
मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत जालौन को पं0 दीनदयाल उपाध्याय पंचायत
सशक्तिकरण पुरस्कार, ग्राम पंचायत रमपुरा, जालौन को बाल मैत्रिक ग्राम
पंचायत पुरस्कार तथा ग्राम पंचायत कूड़ेपुरा कनार, जालौन को पं0 दीन
दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्रदान किया
 
प्रधानमंत्री की मंशा है कि ग्राम पंचायतें देश के विकास की धुरी बनें: मुख्यमंत्री
 
प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप अब गांवों को स्मार्ट
बनाने के लिए कार्य किया जा रहा, गांवों में एल0ई0डी0 स्ट्रीट
लाइट लगाने, ग्राम सचिवालय के निर्माण का कार्य हो रहा
 
अब नगरीय क्षेत्र ही स्मार्ट नहीं होंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट विलेज
की परिकल्पना को साकार करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य होगा
 
राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय हो, ग्राम पंचायतों के
माध्यम से विकास के कार्यों में गांव के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हो
 
जिस प्रकार ऐरी रमपुरा ग्राम पंचायत ने उत्कृष्ट कार्य किया है,
प्रदेश की 58 हजार ग्राम पंचायतों के भी ऐसे ही अच्छा काम
करने से विकास की धनराशि का बेहतर उपयोग हो सकेगा
 
इससे पंचायतीराज व्यवस्था को स्थापित करने के पीछे के उद्देश्य, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी, ग्रामसभा के प्रत्येक नागरिक को शासन की सुविधा से जोड़ने में मदद मिलेगी
 
राज्य सरकार द्वारा पंचायत सहायक, बी0सी0 सखी के माध्यम
से सभी ग्राम पंचायतों में कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा
 
मिशन शक्ति के तहत ग्राम पंचायतों में महिला सुरक्षा के लिए महिला
पुलिस बीट अधिकारी की तैनाती की गयी है, जो महिला सुरक्षा के साथ
ही, ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगी
 
अमृत सरोवर वर्षा के जल को एकत्र करने का माध्यम बनेंगे,
जल संरक्षण की दृष्टि से गांव के लोगों के लिए यह उपयोगी होंगे
 
विकास के साथ जुड़ने की एक चाहत सबके मन में होनी चाहिए, ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा ने बेहतरीन कार्य किया है, इसी प्रकार प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें भी अपने नियमित बैठकें कर अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का प्रयास करें
 
प्रदेश सरकार ऐरी रमपुरा ग्रामसभा के स्कूल को हाई स्कूल तक की
मान्यता देने जा रही है, जिससे आस-पास के बालक एवं बालिकाओं
को यहां हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त हो सके
 
ऐरी रमपुरा ग्रामसभा में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक हेल्थ पोस्ट को स्थापित
किया जाएगा, जो बाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित होगा
 
गांधी जी की परिकल्पना के अनुरूप ग्राम पंचायत आत्मनिर्भरता के
लक्ष्य को प्राप्त कर सकें, इस दिशा में प्रयास आगे बढ़ाये जाने चाहिए
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker