Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
Trending

उत्तर प्रदेश केअस्पतालों में पर्चा बनाने में लंबी लाइन न लगे.उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का निर्देश,

प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए,
दवाईयां अस्पताल के स्टोर में व्यवस्थित रूप से रखी जाए,
मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार तथा घर के सदस्य की तरह मदद की जाए,
ओ0पी0डी0 में पर्चा बनाने में लंबी लाइन न लगे, इसके लिए अधिकतम काउण्टर संचालित किये जाए,
जिन डाक्टर के पास मरीजों की लंबी लाइन हो, वहॉ खाली या कम लोड वाले चिकित्सकों को भी लगाकर सर्दी, जुकाम, पेट दर्द इत्यादि छोटी समस्याओं वाले मरीजों को दिखवाया जाए,,
कोरोना के प्रकरणों में वृद्धि के दृष्टिगत, एनसीआर एवं सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाय,
कोरोना के मरीजों के हास्पिटलाइजेशन पर नजर रखी जाय व रोग की गम्भीरता के अनुरूप इलाज की व्यवस्थायें रखी जाय,
चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांटस् के प्योरिटी और फ्लो को निरन्तर मानीटर किया जाए,
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि बड़ी संख्या में जनता इनमें प्रतिभाग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके,
जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से इन मेलों का भ्रमण व निरीक्षण कर इनका सुचारू आयोजन सुनिश्चित किया जाय,
-श्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ: ,
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिये हैं कि गर्मियों को देखते हुए प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। सभी चिकित्सालयों में वाटर फिल्टर वाटर कूलर के साथ संचालित किये जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। दवाईयां अस्पताल के स्टोर में व्यवस्थित रूप से रखी जाय। अनावश्यक रूप से इधर-उधर पड़ी न मिलें। मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार तथा घर के सदस्य की तरह मदद की जाए। ओ0पी0डी0 में पर्चा बनाने में लंबी लाइन न लगे, इसके लिए अधिकतम काउण्टर संचालित किये जाए। महिला एवं वृद्ध तथा दिव्यांगों के लिए अलग काउण्टर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा है कि जिन डाक्टर के पास मरीजों की लंबी लाइन हो वहॉ, खाली या कम लोड वाले चिकित्सकों को भी लगाकर सर्दी, जुकाम, पेट दर्द इत्यादि छोटी समस्याओं वाले मरीजों को दिखवाया जाए।
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज योजना भवन में प्रदेश के समस्त अपर निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को वीडिया कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 02 अप्रैल से संचारी रोगों के लिये अभियान चलाया जा रहा है। संकल्प पत्र में मिशन जीरो चलाकर डेंगू मलेरिया, टाइफाइड, जीका, जापानी इन्सेफलाइटिस एवं कालाजार जैसी वैक्टर बोर्न बीमारियों को मिटाने का संकल्प लिया गया है। अतः इस अभियान को पूर्ण मनोयोग से लागू करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनपद शामली, भदोही, जालौन, कानपुर (देहात), मैनपुरी, मऊ, सम्भल, सोनभद्र एवं देवरिया में विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक घर पर आशा कार्यकत्रियों द्वारा दस्तक अभियान में विजिट किया जाय। मच्छरों के प्रजनन स्थानों व झाड़ियों के कटान पर विशेष ध्यान देकर वैक्टर की संख्या को कम किया जाय ।
प्रदेश के एन०सी०आर० के जिलों (गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद) में कोरोना के प्रकरणों में वृद्धि के दृष्टिगत, इन जनपदों एवं इनके सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाय। कोरोना के मरीजों के हास्पिटलाइजेशन पर नजर रखी जाय व रोग की गम्भीरता के अनुरूप इलाज की व्यवस्थायें बनायी जाय। कोरोना वैक्सीनेशन के अंतर्गत 12-14 वर्ष के बच्चों एवं प्रिकॉशन डोज पर बल देकर कार्य करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से नये प्रकरणों में बच्चों पर अधिक प्रभाव के दृष्टिगत बच्चों के टीकाकरण को अभियान के रूप में पूर्ण कराया जाय।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांटस् के प्योरिटी और फ्लो को निरन्तर मानीटर किया जाए, जिन स्थानों पर आक्सीजन प्योरिटी एवं फ्लों में कमी हो वेन्डरर्स से सम्पर्क कर यथाशीघ्र ठीक कराया जाय। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स एवं वेन्टीलेटर्स का भी सही रख-रखाव एवं इनकी क्रियाशीलता कर निरन्तर परीक्षण किया जाय। आजादी की 75वीं वर्षगॉठ पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस अवधि में सभी 75 जनपदों में बी०एस०एल०-2 प्रयोगशालायें, डायलिसिस यूनिट ब्लड कम्पोनेन्ट सैपेरेशन यूनिट एवं सी०टी० स्कैन की व्यवस्था की जा रही है। जिन जनपदों में यह कार्य प्रगति पर है वहां सतत पर्यवेक्षण कर इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय ताकि जनसामान्य को इन चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक रविवार को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि बड़ी संख्या में जनता इनमें प्रतिभाग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से इन मेलों का भ्रमण व निरीक्षण कर इनका सुचारू आयोजन सुनिश्चित किया जाय।
जनसंख्या स्थिरीकरण प्राप्त करने के उद्देश्य से गर्भ निरोधन की अन्तराल एवं सीमित विधियों को प्रोत्साहित किया जाए। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाये। इसके लिए संस्थागत प्रसवों को बढ़ाया जाये। शिशुओं के टीकाकरण पर भी विशेष जोर दिया जाये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker