Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर करें अमल करने के निर्देश.
समाज कल्याण मंत्री ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश,

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को शेष 40 जनपदों में शीघ्र प्रारम्भ करें।
अधिकारी वैश्विक संरचना के आधार पर सोच को विकसित करें,
सभी अधिकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जन सम्पर्क में रहे, लोगों की समस्याओं को सुने, उसका समय से समाधान करें,
-श्री असीम अरूण
लखनऊ:
प्रदेश के समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने समाज कल्याण निदेशालय में राज्य के समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारियों से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी वैश्विक संरचना के आधार पर सोच को विकसित करें व अपनी-अपनी विशेषज्ञता का क्षेत्र चुने। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण करने में समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाये तथा सभी अधिकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जन सम्पर्क में रहे और लोगों की समस्याओं को सुने एवं उसका समय से समाधान भी करें।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि कार्यालय व आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर गम्भीरता से अमल करने के निर्देश दिए। विभाग की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाएं तथा इसमें बिचौलियों एवं दलालों की सहभागिता से दूर रहें।
इस अवसर पर समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहा कि सभी अधिकारी विभाग की योजनाओं को पात्र लोगों तक समय से पहुँचायें। प्रमुख सचिव समाज कल्याण हिमांशु कुमार ने सभी अधिकारियों से नीतियों को बनाने में सुझाव मांगा। विभाग में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल निदेशालय को सूचित करें। छात्रों की संवेदनशीलता को सममझें और पूरी सजगता बरतें। छात्रों को कोरोना से बचाव के समुचित इंतजाम करें तथा पढ़ाई के दौरान अवसाद से ग्रस्त होने वाले छात्रों को चिन्हित करें और उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को शेष 40 जनपदों में शीघ्र प्रारम्भ करें।



