Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
रघोत्तम शुक्ल के सम्मान में संगोष्ठी का आयोजन,
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा "भगवानदास पुरस्कार" से नवाज़े जाने पर संगोष्ठी,

(लखनऊ)
वरिष्ठ साहित्यकार रघोत्तम शुक्ल व टी वी पत्रकार शारदा शुक्ला को हाल ही में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2020 का “भगवानदास” पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र एवं पचहत्तर हजार रुपये की बैंक ड्राफ्ट भेंट की गई।यह पुरस्कार वर्ष विशेष में “धर्म दर्शन”विधा में उत्कृष्ट सृजन करने हेतु रचनाकार को दिया जाता है।लेखक द्वय को यह उनकी संयुक्त कृति “गीता सुधा संगम”पर प्रदान किया गया है,जो श्रीमद्भगवद्गीता का मूल संस्कृत श्लोकों सहित,हिंदी व अंग्रेजी में पद्यानुवाद है।
इस क्रम में दि.19-12-21 को अपराह्न शांति कुटी,45,लक्ष्मणपुरी,फैजाबाद रोड,लखनऊ में एक ‘सफलता काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गय,जिसमें बड़ी संख्या में कवि,लेखक और पत्रकार एकत्र हुए तथा काव्य पाठ और विचार विमर्श किया कि गीता के वैश्विक दर्शन को कैसे जन जन तक पहुॅचाया जाय?वक्तावों और काव्यपाठ करने वालों में श्री शुक्ल और शारदा के अतिरिक्त इतिहासकार डा.रवि भट्ट(डी.लिट),कनाडा की भारतीय मूल की कवयित्री नीरजा शुक्ला”नीरू,अभिनेत्री पुनीता अवस्थी,आर्चिटेक्ट विमल अवस्थी,इण्डोनेशिया से आईं रेडियो जॉकी अनामिका सिंह,सेवा निवृत्त ब्यूरोक्रेट ए एन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डा. हमीदुल्लाह सिद्दीकी,श्रीमद्भगवद्गीता का उर्दू मे ‘गीता की रूहानी ताकत’ नाम से भाष्य करने वाले शिक्षाविद सिदरतउल्लाह अंसारी,पत्रकार श्रीकृष्ण सिंह आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम का सञ्चालन शारदा शुक्ला ने तथा प्रबन्धन व अभ्यागतों की आवभगत ‘शांति कुटी’ होम स्टे के स्वामी रमेश श्रीवास्तव ने किया।


