Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
बसपा ने फूँका विधानसभा चुनाव का बिगुल,
सांडी विधानसभा से कमल वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया,

हरदोई,
हरदोई के सांडी कस्बे में आज बहुजन समाज पार्टी ने एक चुनावी जनसभा करते हुए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस वे को मायावती सरकार का प्रोजेक्ट बताया और कहा कि यह प्रोजेक्ट बसपा सरकार में शुरू किया गया था और इसे मेरठ से बलिया तक बनाया जाना था। लेकिन हमारे प्रोजेक्ट को सरकार ने अपना बताते हुए उसका शिलान्यास भी कर दिया, यहां तक नाम नाम बदलने में माहिर भाजपा ने इस प्रोजेक्ट का नाम तक नहीं बदला और इसका नाम भी गंगा एक्सप्रेस-वे ही रहने दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुये बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सांडी विधानसभा से कमल वर्मा को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया।
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फैज़ान ख़ान भी जनसभा में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुँचे।
जनसभा को संबोधित करते हुये फैज़ान ख़ान ने भी केंद्र और उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
फैज़ान ख़ान ने भाजपा सरकार की नामाकियाँ गिनाते-गिनाते समाजवादी पार्टी को भी अपने निशाने पर ले लिया।
फैज़ान ख़ान ने समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों को एक-दूसरे का पर्यायवाची बताया।
फैज़ान ख़ान ने पूर्व में मुख्यमंत्री रही अपनी नेता मायावती शासन की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश के विकास के लिए मायावती को पांचवी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की।


