Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार

मंडलायुक्त ने बलरामपुर जनपद में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की,

संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्रों को दिए जाने का दिया निर्देश,

जिला पंचायत कार्यालय का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण,

विभग/ जनपद की वेबसाइट बनाए जाने का दिया निर्देश,

मंडलायुक्त ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्य गोदाम का भी औचक निरीक्षण किया,

जीपीएस ट्रैकिंग रजिस्टर बनाने का दिया निर्देश,

(बलरामपुर)

जनपद बलरामपुर के विकास कार्यों के नोडल अधिकारी व मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जनपद में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

सबसे पहले मंडलायुक्त द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के धर्मपुर स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्य गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया तथा स्टॉक रजिस्टर, जीपीएस ट्रैकिंग रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर आदि देखा गया। मंडल आयुक्त द्वारा डिप्टी आरएमओ को गोदाम का माह में कम से कम 2 बार निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया गया। जीपीएस ट्रैकिंग मिनिस्टर मेंटेन किए जाने का निर्देश दिया गया।

इसके उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया गया तथा 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग में मिले बजट के सापेक्ष प्रतिशत व्यय, संचालित प्रोजेक्ट, ई टेंडर की स्थिति, गड्ढा मुक्त की कार्यवाही, काजी हाउस की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े मकानों के निर्माण पर प्राप्त होने वाले राजस्व की स्थिति, विभिन्न माध्यम से प्राप्त राजस्व की स्थिति, प्रोजेक्ट सैंक्शन की स्थिति की जानकारी ली गई व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मंडलायुक्त द्वारा जिला पंचायत की जनपद पर वेबसाइट बनाए जाने का निर्देश दिया गया, इसके लिए जिले के एनआईसी से सहयोग ले जाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जनपद की वेबसाइट पर जिला पंचायत द्वारा विकास कार्यों के टेंडर आज की जानकारी दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नोटिस बोर्ड पर कक्ष संख्या, पद, एवं मोबाइल नंबर अंकित किए जाने का निर्देश दिया गया जिससे कि आने वाले जनमानस को सुविधा ना हो।

इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त द्वारा भू माफियाओं पर कार्रवाई,अवैध खनन पर कारवाही, पास्को एक्ट में विवेचना की स्थिति आदि की समीक्षा की गई तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंश हेतु गोसंरक्षण केंद्र की स्थापना व संरक्षण, पशुओं का टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, कोविड-19 टीकाकरण, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय की तैयारियों की स्थिति, गन्ना मूल्य भुगतान, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, हैंडपंप रिबोर की स्थिति, राज्य मार्गों के अनुरक्षण, नई सड़कों का निर्माण,सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना,कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, शिक्षा की गुणवत्ता, ट्रांसफार्मरों की स्थिति व विद्युत की उपलब्धता, नेहरो एवं राजकीय नलकूपों से सिंचाई, राजस्व वादों का निस्तारण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, उर्वरक की उपलब्धता, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ पात्रों को दिए जाने का निर्देश दिया गया।

मंडलायुक्त द्वारा डीपीआरओ को हैंडपंप के रिबोर नवंबर माह के पश्चात कराए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि अभी पानी का जलस्तर ऊपर है जिसके कारण कम गहराई पर ही कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा व गर्मी के मौसम में सभी हैंडपंप सूख जाएंगे। हैंडपंप के रिबोर का कार्य प्राथमिकता के साथ नवंबर माह के पश्चात पूर्ण किया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय अनुपात 100 व्यक्तियों में 72 व्यक्तियों का टीकाकरण से ज्यादा अनुपात में टीकाकरण सुनिश्चित करें। सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोनावायरस से मरने वाले व्यक्तियों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने संबंधी कार्यवाही आरंभ किए जाने का निर्देश दिया गया।

 

इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा निर्माणाधीन केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, सीओ सिटी वरुण मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरुण कुमार, पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,डिप्टी आरएमओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker