Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
अखिलेश यादव पहुचे आज़मगढ़,जनसभा को भी किया संबोधित,
मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी बाँटा,

जनसभा को भी किया संबोधित,
आज़मगढ़,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दौरा किया। आज़मगढ़ के सदर विधानसभा क्षेत्र में स्थित दुर्गां जी इंटर कॉलेज में अखिलेश यादव पहुचें और वहां के मेधावी छात्रों को वितरण किया लैपटॉप। लैपटॉप वितरण के बाद वहां जनसभा को भी किया संबोधित ।



