Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार

मुख्यमंत्री ने नवचयनित जिला समाज कल्याण अधिकारियों एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये,

नियुक्ति की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जा रही है: सीएम ,

नियुक्ति की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जा रही है: सीएम

समाज के एक बड़े तबके को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है : सीएम ,

उत्तर प्रदेश 44 योजनाओं में नम्बर-1 पर: सीएम

(लखनऊ)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार मिशन रोजगार कार्यक्रम के तहत पारदर्शी तरीके से प्रदेश में साढ़े चार वर्ष में साढ़े चार लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी प्रदान करने में सफल रही है। समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं को सशक्त ढंग से पहुंचाया जा रहा है। राजकीय विभागों में शासन की मंशा के अनुरूप नियुक्ति की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जा रही है।

मुख्यमंत्री लखनऊ के अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नवचयनित जिला समाज कल्याण अधिकारियों एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

मुख्यमंत्री जी ने 04 जिला समाज कल्याण अधिकारियों एवं 02 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को अपने कर कमलों से नियुक्ति पत्र वितरित किया। इन चयनित अधिकारियों की संख्या 40 है। उन्होंने कहा कि सभी नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति के साथ ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात जनपद में जाकर सेवा देने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कोचिंग से अध्ययन एवं मार्गदर्शन प्राप्त नवचयनित अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किये।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग महत्वपूर्ण विभाग हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिसमें निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, छात्रवृत्ति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर योजना सहित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा एक लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ की गयी है। इसके माध्यम से लगभग पौने दो लाख बालिकाओं की शादी सम्पन्न करायी गयी है। समाज कल्याण विभाग इसका नोडल विभाग है। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा शादी के लिए अनुदान योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में युवाओं को एक नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के व्यक्तियों की सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि के परिप्रेक्ष्य में उनकी विशिष्ट समस्याओं के समाधान हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें पी0एम0 जन विकास कार्यक्रम एवं मदरसों के आधुनिकीकरण की योजना आदि संचालित हैं। इन योजनाओं के द्वारा समाज के एक बड़े तबके को समाज व राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नवचयनित अधिकारियों का चयन सरकार की पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध कार्यप्रणाली के कारण ही सम्पन्न हो सका है। इसी श्रृंखला में नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ईमानदारी के साथ प्रयास करे तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। प्रदेश सरकार द्वारा चयन की प्रक्रिया में कहीं भी शिकायत मिलने पर तत्काल उसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश व देश में किसी भी प्रतिभावान विद्यार्थी को उसे मिलने वाले अवसर से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अभ्यर्थियों का चयन कर रही है, तो राज्य सरकार नवनियुक्त अधिकारियों से ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य कर बेहतर परिणाम देने की अपेक्षा करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का छात्र कल के समाज का एक जागरूक नागरिक एवं नेतृत्वकर्ता बनेगा। इसलिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि छात्र-छात्राएं पूरी सकारात्मकता और विश्वास के भाव के साथ आगे बढ़ें।

उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित 03 नवचयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि वे समाज कल्याण विभाग की कोचिंग संस्थाओं की सहायता से चयनित हुए। स्वभाविक है कि उनके मन में विश्वास के साथ ही समाज के प्रति एक आस्था का भाव है। साथ ही, समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की तमन्ना भी है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नन्दी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, राज्य मंत्री मोहसिन रजा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव समाज कल्याण के0 रवीन्द्र नायक,निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सी.इंदुमति,  सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker