Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

छात्रवृत्ति हेतु अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित,

प्री के लिए 15 नवम्बर तथा पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित,

बलरामपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जारी किया निर्देश ,

बलरामपुर,

कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नेशनल स्काॅलरशिप पर संचालित (NSP) पोर्टल में अल्पसंख्यक वर्ग हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन प्राविधान है जिसमें प्री-मैट्रिक छात्रों हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 एवं संस्था द्वारा वेरीफिकेशन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 निर्धारित है तथा पोस्ट मैट्रिक मेरिट-कम-मीन्स छात्रों हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 एवं संस्था द्वारा वेरीफिकेशन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 निर्धारित है। जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थानों को यह भी अवगत कराना है कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए संचालित भारत सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर पंजीकृत सभी शैक्षणिक संस्था के नोडल अधिकारियों का आधार बेस डेमोग्राफिक आॅथेंटिकेशन किया जाना है ।

 

उन्होंने जनपद में संचालित सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि संस्था के सभरी नोडल अधिकारी अपना आधार बेस डेमोग्राफिक आॅथेंटिकेशन प्रमाणीकरण की कार्यवाही समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर जनपद की अपंजीकृत संस्थाएं शीघ्र अपना पंजीकरण व के0वाई0सी0 की कार्यवही पूर्ण करा लें। इन प्रक्रियाओं को पूर्ण किए बिना संस्थान में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं का योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के आवेदनों को अग्रसारित किया जाना सम्भव नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker