Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
मुख्यमंत्री ने जनपद चन्दौली में लगभग 800 करोड़ रु0 की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज चन्दौली का निरीक्षण किया

274 करोड़ रु0 की लागत के राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास सहित लगभग 529 करोड़ रु0 की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास ,मडिकल कॉलेज का मानक व गुणवत्ता के साथ तेज गति से निर्माण कराने के निर्देश,
राजकीय मेडिकल कॉलेज चन्दौली का नामकरण पूज्य बाबा कीनाराम के नाम पर किए जाने की घोषणा,
राजमेडिकल कॉलेज चन्दौली में बाबा कीनाराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी,
जनपदचन्दौलीमें मेडिकल कॉलेज आधुनिक चिकित्सा का एक उत्तम केन्द्र होगा, मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का चिकित्सालय बनाया जाएगा,
इस चिकित्सा संस्थान के बन जाने से जनपद के निवासियों को इलाज के लिए वाराणसी, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जनपद चन्दौली के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी,
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नए भारत का नया उ0प्र0 तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर: *मुख्यमंत्री*,
प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय, सड़क, आंगनबाड़ी केन्द्र,स्कूल आदि आमजन के जीवन को खुशहाल बनाने वाली अनेक परियोजनाएं तेजी से मूर्तरूप ले रहीं हैं ,
वर्ष 2022 तक प्रदेश के सभी जनपदों को मेडिकल कॉलेज दे देंगे,
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में केन्द्र तथा राज्य सरकार ने प्रत्येक गरीब को आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेण्डर,बिजली से रोशनी आदि सुविधाएं सुलभ करायीं,
गरीब को सताने वाले किसी भी अपराधी, माफिया को बख्शा नहीं जाएगा, प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों एवं भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है,
साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सेवायोजित किया गया,
वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में नौकरियों में चयन मेरिट के आधार पर पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया जा रहा: *मुख्यमंत्री*,
मुख्यमंत्री जी विकास कार्यों को तत्परता से संचालित करने के, प्र:
*भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री, भारत सरकार*,
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य में चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही उन्हें सुदृढ़ भी किया गया: ,
*चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री, उ0प्र0*।



