Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखीमपुर में किसानों पर गाडी चढ़ाने की घटना की निंदा की,
हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की,

लखनऊ ,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा व तरीके से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से कुचलना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। इसमें 25 किसान घायल हो गए है जबकि 4 किसानों की मौत हो गई है। इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम है। भाजपा सरकार किसानों को लगातार अपमानित कर रही है। अब तो तानाशाही तरीके से भाजपा किसानों की हत्या पर उतारू हो गई है।
अखिलेश ने यह भी कहा कि पिछले 10 माह से अपनी मांगों में लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की भाजपा सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। इससे किसानों का आक्रोशित होना स्वाभाविक है। लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलना बेहद गंभीर घटना है। मामले में तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो।



