Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
अवैध गतिविधियों में संलिप्त पुलिस वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई :सीएम योगी,
पुलिस के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर सीएम योगी सख्त ,

दागी पुलिस कर्मीयो की सूची बना कर सख्त कार्रवाई के निर्देश ,
(लखनऊ)
हाल के दिनों में कतिपय पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायत मिलने पर सीएम योगी ने सख्त नराज़गी ज़ाहिर की है। उनका कहना है कि अवेैध गतिविधिया कतई स्वीकार्य नहीं की जऐगीं और पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि प्रमाण के साथ ऐसे दागी लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके । सीएम ने अपने निर्देश मे यह भी कहा है कि अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों की बर्खास्तगी की जाए, साथ ही दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती न दी जाए।



