Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
समाजी सदभाव बचाने के लिए काम करेगा धार्मिक जन-मोर्चा
लखनऊ में धर्म गुरुओ नें प्रेस वार्ता मे दी जानकारी

जमाअते इस्लामी के उपाध्यक्ष इं मोहम्मद सलीम की अगुवाई में की गई प्रेस वार्ता
लखनऊ
राजनीति ने हमारे साझा सांस्कृतिक मूल्यों को बहुत नुकसान पहुँचाया है और वैमनस्य फैला कर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास किया है। भारतीय समाज में बढते ये रुझान हमारे शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए गंभीर खतरा हैं। यह मानना है विभिन्न धर्म गुरूओं का जिन्हों ने लखनऊ में धार्मिक जन-मोर्चां के बैनर एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की । जमाअते इस्लामी के उपाध्यक्ष इं मोहम्मद सलीम की अगुवाई में की गई इस प्रेस वार्ता में ज़ोर दिया गया कि धर्म गुरुओं का यह कर्त्तव्य है कि वे सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाली शक्तियों का एकजुट हो कर सामना करें और देश के बीच यह संदेश दे कि “धर्म लोगो को आपस में बांटता नहीं , बलकि जोडता है”।
धर्म गुरूओं ने मानवीय मुल्यों को बढावा देने और राजनीतिक साज़िशों को बेनकाब करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।



