Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
पीस पार्टी व राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने बनाया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक एलायंस,
बीजेपी के साथ ही सेक्युलर पार्टियों को भी बनाया तनकीद का निशाना,

गठबंधन का लक्ष्य मुसलमानों व अन्य वंचित व शोषित वर्गों को को राजनीतिक गुलामी से निजात दिलाना,
समान निचारधारा वाले अन्य राजनैतिक दलों को भी एलायंस में किया जाएगा शामिल,
सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा,
लखनऊ( तबस्सुम)
पीस पार्टी व राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के गठबंधन ‘‘यूनाईटेड डेमोक्रेटिक एलायंस‘‘ (यू0डी0ए0) ने संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी के साथ ही दीगर सेक्युलर पार्टियों को निशाना बनाया। राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी और पीस पार्टी के अध्यक्ष डा अय्यूब ने कहा कि तथाकथित धर्मनिर्पेक्ष दल वंचितो, शोषितों और मुसलमानों का मत लेकर सत्ता तो प्राप्त करना चाहते हैं मगर उन्हें हिस्सेदारी नहीं देना चाहते हैं। हमारे इस गठबंधन का लक्ष्य ही मुसलमानों को राजनीतिक गुलामी से निजात दिलाना है और उनके साथ ही अन्य वंचित व शोषित वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाना है। आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों दल एक साथ मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे, अब जो अन्य दल सच में मुस्लिम मतों के बिखरने से रोकने लिए चिंतित हैं, हम उन्हें गठबंधन के लिए आमंत्रित करते हैं कि वह साथ आएं ।
राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में समान निचारधारा वाले अन्य राजनैतिक दलों को भी इस एलायंस में शामिल किया जाएगा ताकि समाज के शोषित व वंचित वर्गों को एक साथ लाकर उनके अधिकारों के लिए एक संगठित लोकतांत्रिक आवाज खड़ी की जा सके। डा अय्यूब ने आगामी विधान सभा चुनाव में यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा ज़ाहिर किया।
मौलाना आमिर रशादी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी हमला बोला और कहा कि एम.वाई(मुस्लिम-यादव) कंबिनेशन के लिए समाजवादी पार्टी जानी जाती थी मगर अब अखिलेश यादव ने एम.वाई को (यूथ और महिला) की संज्ञा देकर मुसलमानों से परहेज़ करने की कोशिश कर रहे हैं। पीस पार्टी के अध्यक्ष डा अय्यूब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषाशैली को असभ्य करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री समाज के एक खास तबके में खौफ और दहशत पैदा कर रहे हैं ।



