Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
बलरामपुर में अनुसूचित जाति के मेघावी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
जिलाधिकारी "श्रुति" ने जारी किया संबंधित विभागों को आदेश

लखनऊ (हमीद सिद्दीकी)
बलरामपुर जनपद में अनुसूचित जाति के मेघावी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
कक्षा 9 & 11 के छात्र/ छात्राओं के लिए मुफ्त आवासीय शिक्षा का अवसर
समाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के तहत मिलेगा लाभ
कक्षा 9 में 9 और कक्षा 11में 12 छात्र/छात्राओं का किया जाएगा चयन
ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए चयनित छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों की वार्षिक आय
कक्षा 9 के लिए 75 हजार और कक्षा 11 के लिए 1 लाख 25 हजार रूपये तक वार्षिक/प्रति छात्र के दर से दी जाऐगी अनुदान राशि
19 जून 2021 तक निर्धारित प्रारूप पर जमा करने होंगे आवेदन फार्म
बलरामपुर की जिलाधिकारी “श्रुति” ने जारी किया संबंधित विभागों को आदेश



