Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश,
कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 325 लोग हो चुकेहैं गिरफ्तार

अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी की आज की प्रेस ब्रीफिंग के अहम बिंदु
● मण्डलायुक्त अपने जनपदों की विकास व निर्माण योजनाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा करें
● जिलाधिकारी अपने जनपद के कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें
● जनपदों में केन्द्र व राज्य सरकार की विकासपरक तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं के संचालन का अभियान चलाएं
● जनपद आगरा, मेरठ, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, झांसी तथा बस्ती में प्रोफेसर स्तर के वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ को भेजा जाए, जो स्थानीय मेडिकल टीम को उपचार सम्बन्धी उचित परामर्श तथा सहयोग प्रदान करेंगे
● इन जनपदों में प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के अधिकारियों को नामित करने के निर्देश, यह अधिकारीगण सम्बन्धित जनपद में कैम्प करते हुए जिला प्रशासन के कार्यों का पर्यवेक्षण करते हुए अधिकारियों का सहयोग करेंगे
● स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक, कोरोना को परास्त करने में साफ-सफाई एक महत्वपूर्ण हथियार
● गांव पंचायत से लेकर नगर निगम एवं नगर निकाय तक अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई हेतु अभियान चलाये
● मास्क न पहनने वालों पर सख्ती बरतते हुए अनिवार्य रूप से चालान काटने के निर्देश
● सार्वजनिक स्थानों पर थूकनें वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
● निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसका अन्तिम संस्कार सम्मानजनक ढंग से किया जाए
● पुलिस द्वारा नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए
● पुलिस की बीट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए, नियमित तौर पर रात्रि गश्त की जाए
● सुदृढ़ कानून व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल, इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरहवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं
● सभी निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
● बालू, मौरंग, गिट्टी, सीमेन्ट, ईट आदि सहित सभी प्रकार की निर्माण सामग्री की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश
● मानव संसाधन के अभाव में औद्योगिक गतिविधियां संचालित न कर पाने वाली इकाइयों की सूची तैयार करते हुए कामगारों/श्रमिकों
को इन इकाइयों में सेवायोजित करने की व्यवस्था की जाए
● कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 914 लोगों के खिलाफ 695 एफआईआर दर्ज करते हुए 325 लोग गिरफ्तार
लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए कार्य की गति को बढ़ाया जाए, ताकि लाॅकडाउन अवधि के दौरान प्रभावित गतिविधियों की भरपाई की जा सके। अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने मास्क न पहनने वालों पर सख्ती बरतते हुए अनिवार्य रूप से चालान काटने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकनें वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।
श्री अवस्थी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जी द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग की बाल श्रमिक विद्या योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बाल श्रम की प्रथा को समाप्त करने के लिए उनकी शिक्षा हेतु अनुदान दिया जायेगा। आज 2000 बच्चों को इसका लाभ एवं अनुदान दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने स्वंय वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बच्चों से बात कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस द्वारा नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए। पी0आर0वी0 112 की वैन लगातार पेट्रोलिंग करती रहें। पुलिस की बीट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए। नियमित तौर पर रात्रि गश्त की जाए। उन्होंने कहा है कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरहवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के ईंट भट्ठा श्रमिकों को उनके राज्य में भेजे जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग क्षमता में 60 प्रतिशत की बढोत्तरी हुयी है। कल अब तक की एक दिन में सर्वाधिक 15,607 सैम्पल की जांच की गयी। जून के अंत तक टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाकर 20,000 प्रतिदिन से अधिक किया जायेगा। प्रदेश में अब तक कुल 4.19 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है
(हमीदुल्लाह सिद्दीकी,लखनऊ)


