Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दो थानेदार निलंबित
सड़क हादसों पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

लखनऊ।
मुख्यमंत्री की आज की बड़ी कार्रवाई*
*सड़क हादसों को लेकर की कार्रवाई*
*औरय्या की आज की घटना पर बार्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारी निलंबित*
*दोनों जिलों के संबंधित पुलिस उपाधीकों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी*
*मथुरा और आगरा के पुलिस अधीक्षकों व अपर पुलिस अधीक्षकों से स्पष्टीकरण तलब*
*आगरा जोन के एडीजी और आईजी इसे भी स्पष्टीकरण तलब*
*दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार ट्रक मालिकों व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करके ट्रकों को सीज़ करने का आदेश*
*बार्डर के हर जिले में 200 बसों की व्यवस्था रखने का था पहले से आदेश ,जिलाधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने का पुनः आदेश*



