Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
श्रमिकों को रोक कर सबसे पहले उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया जाए- CM योगी
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग

लखनऊ: (हमीदुल्लाह सिद्दीकी)*
मुख्यमंत्री ने की सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग*
*मुख्यमंत्री ने लाॅक डाउन, प्रवासी श्रमिकों के आगमन, कोविड-19 के उपचार, बचाव आदि के प्रबन्ध की समीक्षा की*
*राज्य सरकार अपने सभी प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध* – CM
*पैदल, साइकिल, बाइक, टैंपो, ट्रक आदि से यात्रा कर रहे कामगारों/श्रमिकों को रोक कर सबसे पहले उन्हें भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए*- CM
*इसके बाद कामगारों/श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें सुरक्षित व सम्मानजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए*
– CM
*नाॅन कोविड अस्पतालों में चिकित्सक व अन्य कर्मियों के प्रशिक्षण के उपरान्त इमरजेंसी सेवाएं प्रारम्भ की जाए*- CM
*मण्डी आने वाले किसानों, सब्जी व्यावसायियों व ग्राहकों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया जाए*
*लोगों को ‘आरोग्य सेतु’ व ‘आयुष कवच कोविड’ एप की व्यापक डाउनलोडिंग के लिए प्रेरित किया जाए*



