Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
श्रमिकों को पैदल सफर न करना पड़े -CM योगी का निर्देश
सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए- CM

लखनऊ: 13 मई, 2020
*आज की मीटिंग में मुख्यमंत्री जी का निर्देश*
*यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रवासी कामगार/श्रमिक किसी भी दशा में पैदल न आएं, उनके लिए वाहन उपलब्ध करवाये जाएं*
*प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश*
*कोविड-19 से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों की बहाली के लिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना आवश्यक*-: मुख्यमंत्री
*राजस्व तथा औद्योगिक विकास विभाग लैण्ड बैंक स्थापना की कार्ययोजना बनाते हुए उसे लागू करें*
*प्रदेश में रह रहे अन्य राज्यों के श्रमिकों/कामगारों के उनके गृह प्रदेश में भेजने के लिए सम्बन्धित राज्य को इनकी सूची उपलब्ध कराई जाए*
*दुकानों, मण्डियों, बैंक शाखाओं आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए*
*मुख्यमंत्री हेल्प लाइन द्वारा निगरानी समितियों के सदस्यों से संवाद जारी रखा जाए*
*सभी नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं*
*जनपद आगरा, मेरठ तथा कानपुर नगर में लाॅकडाउन को विशेष रूप से कड़ाई से लागू करने के निर्देश*
*प्रदेश में बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के दृष्टिगत क्वारंटीन की क्षमता को बढ़ाया जाए*



