Flash Newsसमाचारसाहित्यसियासत
विदेशों मे फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार पुरी तरह से प्रतिबद्ध: नन्दी
9 मई को लगभग 200 लोग सऊदी अरब से आएंगे लखनऊ
अन्य देशों से वायुयान द्वारा भारत आने वाले यात्रियों के संदर्भ नागरिक उड्डयन मंत्री ने की प्रेस वार्ता
कोरोना महामारी को देखते हुए विदेशों मे फंसे भारतीय नागरिको की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार पुरी तरह से प्रतिबद्ध
09 मई 2020 को शारजाह (सउदी अरब) से डायरेक्ट एक एयर इण्डिया की फ्लाइट .0184, रात्रि 08ः50 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लगभग 200 यात्रियों को लेकर पहुंचेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने एवं समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
लखनऊ (हमीदुल्लाह सिद्दीकी)
प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री गोपाल गुप्ता नन्दी जी द्वारा अन्य देशों से वायुयान द्वारा भारत आने वाले यात्रियों के संदर्भ में अपने सरकारी आवास 6, कालिदास मार्ग पर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय नागरिक जो विदेशों मे फंसे हुए हैं उनकी सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार पुरी तरह से प्रतिबद्ध है। एक-एक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।
नागरिक उड्डयन मंत्री बताया कि उत्तर प्रदेश के जो नागरिक सउदी अरेबिया में फँसे हैं, उन्हें 09 मई 2020 को शारजाह (सउदी अरब) से डायरेक्ट एक एयर इण्डिया की फ्लाइट प्ग्-0184, रात्रि 08रू50 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लगभग 200 यात्रियों को लेकर पहुंचेगी। मंत्री जी ने अमौसी एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों से बात करके उन्हें आने वाले यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने एवं समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिये है। मंत्री जी द्वारा स्वयं जिलाधिकारी लखनऊ के साथ अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ में फ्लाइट के आगमन के संदर्भ में की गयी व्यवस्थाओं का एवं तैयारियों का जायजा भी लिया जा चुका है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि शारजाह से आने वाले यात्रियों के फ्लाइट से उतरते ही प्राथमिक मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी। जिसमें चिकित्सक पी०पी० किट, ग्लब्स, मास्क इत्यादि से युक्त रहेंगे। प्राथमिक जॉच में जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये जायेंगे, उन लोगों में दो प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। जो यात्री जनपद लखनऊ के बाहर के होंगे उनको भुगतान के आधार पर बस और टैक्सी द्वारा सम्बन्धित जनपदों में भेजा जायेगा। जो यात्री जनपद लखनऊ के निवासी होंगे उनको 03 श्रेणियों के होटलों (रू0 1000/2000/3000) का चिन्हांकन करके भुगतान के आधार पर उक्त होटलों में 14 दिन के लिए कोरंटाइन कर दिया जायेगा। प्राथमिक जॉच में जो कोरोना लक्षण वाले संदिग्ध लोग होंगे उनका टेस्ट सैंपल एकत्र किया जायेगा और रिपोर्ट प्राप्त होने तक उन यात्रियों को सामान्य रूप से भुगतान के आधार पर होटल में आइसोलेट कर दिया जायेगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि एकत्र किये गये सैंपल में जो व्यक्ति पॉजिटिव पाये जायेंगे उन्हें कोविड अस्पताल में उपचार हेतु भेज दिया जायेगा। एकत्र किये गये सैंपल में जो यात्री निगेटिव पाये जाते हैं उनमें जो यात्री जनपद लखनऊ के बाहर के होंगे उनको भुगतान के आधार पर बस और टैक्सी द्वारा सम्बन्धित जनपदों में भेजा जायेगा। एकत्र किये गये सैंपल में जो यात्री निगेटिव पाये जाते हैं उनमें जो यात्री जनपद लखनऊ के निवासी होंगे उनको व्यवस्था के अनुसार कोरंटाइन किया जायेगा। कोरंटाइन में रखे गये समस्त व्यक्तियों के 14 दिवस पूर्ण होने पर उन्हें मेडिकल प्रोटोकाल के अनुसार पुनः जाँच करवाकर छोड़ा जायेगा।