Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कार्य कर रही है सरकार : योगी आदित्य नाथ
श्रमिकों के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

लखनऊ:
*Team11 के साथ सीएम की मीटिंग में लिए गए निर्णय*
————————–
*मुख्यमंत्री ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए*
*राज्य सरकार प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कार्य कर रही है* : मुख्यमंत्री
*अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रवासी कामगार/श्रमिक पैदल यात्रा कर प्रदेश में न आएं*
*प्रदेश में संचालित औद्योगिक इकाइयों तथा इनके माध्यम से लोगों को उपलब्ध हो रहे रोजगार का विवरण संकलित किया जाए*
*विदेश से आने वाले लोगोों की मेडिकल स्क्रीनिंग व क्वारंटीन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनें के निर्देश*
*लाॅकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए जनपदों में सेनिटाइजेशन का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए*
*लखनऊ के सी0डी0आर0आई0, आई0आई0टी0आर0, बी0एस0आई0पी0 तथा आई0वी0आर0आई, बरेली को टेस्टिंग कार्य से सम्बन्धित सभी संसाधन सुचारू रूप से उपलब्ध होते रहें*
*प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना से आच्छादित अस्पतालों को अनुदानित दर पर पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क तथा सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था कर रही है*
*मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निराश्रित गौ-वंश के लिए स्थापित गौ-आश्रय स्थलों का समय-समय पर निरीक्षण करें*



