Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
कोरोना से बचाव के लिए सस्ता और सरल फेस शील्ड,
बलरामपुर पुलिस का अनोखा अविष्कार,

बलरामपुर पुलिस का अनोखा अविष्कार,
कोरोना से बचाव के लिए तैयार किया सस्ता और सरल फेस शील्ड

लखनऊ-(हमीदुल्लाह सिद्दीकी)
बलरामपुर पुलिस का एक सस्ता और उम्दा जुगाड़ कहें या कोरोना संक्रमण से बचने का एक अनोखा अविष्कार । मामला कुछ भी हो मगर उसने जिला-प्रशासन की मदद से एक ऐसा फेस शील्ड तैयार किया है कि जिस से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा जा सकता है, क्यों कि माना जाता है कि कोरोना वायरस आँख, नाक और मुंह के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है। इस लिए बलरामपुर पुलिस ने एक आसान और सस्ता तरीका अपना कर इस वाइरस के प्रवेश के सभी रास्तों को ही बन्द करने का उपाय ढूंढ निकाला है । बस करना यह है कि प्लास्टिक हेयर बैंड पर फेवीक्विक से प्लेन या ट्रांसपेरेंट पॉलिथीन या प्लास्टिक की पतली शीट काट कर चिपकानी है और घर बैठे कोरोना से बचाव का फेस शील्ड तैयार करना है ।
आम लोगों और बलरामपुर पुलिस के लिए ही नहीं यह जुगाड़ पूरी दुनिया की पुलिस के लिए बहुत कारआमद साबित हो सकता है।
आमतौर पर हेलमेट या मास्क से क्रिमिनल अपनी पहचान छुपा ले जाते थे मगर अब इस तरह के फेस शील्ड के इस्तेमाल से कोरोना से बचाव भी होगा और क्रिमिनल्स की पहचान भी आसानी से की जा सकेगी।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा का कहना है कि आम जनता को जागरूक बनाने और इस तरह के फेस शिल्ड के उपयोग के लिए बलरामपुर पुलिस सभी को प्रेरित करेगी और यह प्रयोग आम जनता और पुलिस दोनों के लिए ही सुविधा जनक और उपयोगी होगा ।
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि “ये फेस शील्ड्स होम गार्ड्स, चौकीदारों, PRD जवानों और क्वारंटाइन सेंटर्स पर ड्यूटीे कर रहे सभी कर्मचारियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि उनकी सुरक्षा तो हो ही सके और वे बिना डरे अपनी ड्यूटी निभा सकें “
आईपीएस अफसर राजीव कुमार मल्होत्रा कहते हैं कि पुलिस विभाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और बलरामपुर पुलिस ने सही साबित किया है कि आवश्यकता अविष्कार की मां होती है । इस तरह के सस्ते और सुलभ फेस शील्ड से निश्चित रूप से ही पुलिस कर्मियों को कार्य करने में बहुत सुविधा होगी




