Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
संजय राउत बोले-हम ही बनाएंगे महाराष्ट्र की कुंडली, टस से मस नहीं हो रही शिवसेना!

मुंबई:
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और तीन दिन बाद ही नतीजे आ गए थे। हालांकि किसी एक दल को बहुमत नहीं मिलने से वहां अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है। वैसे जनता ने भाजपा और शिवसेना के गठबंधन पर मोहर लगा दी, लेकिन दोनों दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर ठनी हुई है। भाजपा जहां पूरे पांच साल अपना सीएम रखना चाहती है, वहीं शिवसेना ढाई-ढाई साल (50-50) के फॉर्मूले पर अड़ रखी है। तमाम अटकलों के बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार शाम को एक और बयान दे डाला।
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे। कुंडली में कौनसा गृह कहां रखा है और कौनसे तारे जमीन पर उतारने हैं, किस तरह की चमक देनी है। इतनी ताकत आज भी शिवसेना के पास है। किसी भी राजनेता या विधायक जिसके पास 145 का बहुमत है, वह मुख्यमंत्री बन सकता है। जिसके पास भी 145 का आंकड़ा है राज्यपाल ने उन्हें निमंत्रण दिया है। लेकिन उन्हें फ्लोर पर बहुमत साबित करना होगा।
राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के वृहद हित में हमारे लिए भाजपा नीत गठबंधन में बने रहना जरूरी है लेकिन सम्मान से समझौता किए बगैर। अगली सरकार बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं है और उन्होंने उन कयासों को खारिज कर दिया कि अगर नई मंत्रिपरिषद के गठन में देरी होती है तो शिवसेना बंट सकती है
पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि राज्य के हित में शिवसेना के लिए भगवा गठबंधन में बने रहना जरूरी है लेकिन सम्मान भी महत्वपूर्ण है। शिवसेना गुरुवार को अपने विधायक दल का नेता चुनेगी। जुबानी जंग के बीच बुधवार को भाजपा नेता सुनील मुनगंटीवार ने बयान दिया कि अगर शिवसेना, कांग्रेस या एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो ये विपरीत बुद्धि जैसा होगा। ऐसा मनमुटाव पहले भी देखा जा चुका है। हम पहले भी साथ रहे हैं। वापस साथ में आए हैं। जो जनादेश मिला है, वह भाजपा-शिवसेना युक्ति को मिला है।



