Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
मुलायम सिंह यादव से उनके घर मिलने गये CM सीएम योगी, शिवपाल भी रहे मौजूद.

सत्ता के गलियारे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव की अनुपस्थिति और शिवपाल उपस्थिति भी चर्चा के केंद्र में है.
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. इस मुलाकात को दिवाली की शुभकामनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. मुलाकात के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी वहां मौजूद रहे. उधर सत्ता के गलियारे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अनुपस्थिति भी चर्चा के केंद्र में है. दरअसल पिछली बार सीएम योगी आदित्यनाथ की जब नेताजी से मुलाकात हुई थी तो अखिलेश यादव और शिवपाल दोनों ही उस समय उपस्थित थे.
जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह यादव को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी सेहत का हालचाल लिया.
जून में मुलायम का हाल जानने पहुंचे थे सीएम योगी बता दें कि इससे पहले बीते जून महीने में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनका हालचाल पूछा था. इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की थी. इस बैठक के दौरान एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी वहां मौजूद थे.
बता दें कि जून में ही मुलायम सिंह को तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनका ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा हो गया था, जिसके बाद जरूरी टेस्ट्स के लिए उन्हें भर्ती करवाना पड़ा था. बाद में स्थिति सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इस दौरान नेताजी के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.



