Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़समाचार
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ऐलान, मारा गया आईएस सरगना बगदादी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बीती रात सीरिया में अमेरिकी सेना के द्वारा एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी को मार दिया गया है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रंप ने कहा है कि उनके साथ उसके तीन बच्चे और कहीं सहयोगी भी मारे गए हैं। ट्रंप ने बताया कि बगदादी एक सुरंग में छिपा हुआ था। उन्होंने कहा कि घिरे जाने केबाद बगदादी ने खुद को बच्चों सहित उड़ा दिया वह कायर था और कुत्ते की मौत मारा गया।
कंपनी कहा पिछली रात अमेरिका दुनिया के नंबर एक आतंकी को इंसाफ के दायरे में ले आया। अबू बकर अल बगदादी मारा गया। दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक संगठन का संस्थापक और सरगना था। ट्रंप ने आईएएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग खासकर बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन में सहयोग के लिए रूस, सीरिया और तुर्की को भी शुक्रिया करा है। ट्रंप ने कहा कि वह ऑपरेशन को देख रहे थे।



