Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार
ED ने शरद पवार और अजीत पवार के खिलाफ केस किया दर्ज, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली:
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के खिलाफ केस दर्ज किया। इन दोनों पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इन दोनों समेत 70 लोगों को महाराष्ट्र स्टेट कार्पोरेशन बैंक से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाया गया है। ये घोटाला 25 हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की थी।
क्या है मामला?
साल 2007 से 2011 के बीच आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का आरोप है। आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी शामिल हैं। चीनी मिलों तथा कताई मिलों को लोने देने और वसूली में अनियमितता के कारण ये नुकसान हुआ। ईडी के मुताबिक मुंबई हाईकोर्ट ने इस मामले में पहले एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद ईडी ने यह केस दर्ज किया है। ईडी के मुताबिक, इस स्कैम में कार्पोरेटिव बैंकों के कई मैनेजर भी शामिल थे।



