Flash Newsदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

घटते व्यापार पर रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने जताई चिंता

मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने व्यापार में गिरावट पर चिंता जताई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर अभी कोई मंदी की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि वैश्विक जोखिम बढ़ने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है क्योंकि कुल कर्ज में विदेशी ऋण केवल 19.7 प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा कि अगले 12 महीने तक महंगाई दर 4 प्रतिशत से नीचे रहेगी। बता दें कि अगस्त में महंगाई दर 7.67 प्रतिशत पर पहुंच गई।

ब्लूमबर्ग इंडिया इकनॉमिक फोरम में दास ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कई तरह की चुनौतियां हैं इनमें व्यापार को लेकर बढ़ता तनाव शामिल है। उन्होंने कहा कि बड़े देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव होने से बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर भी उसका प्रभाव पड़ता है। दास ने कहा, वैश्विक माहौल में चुनौतियां हैं। वैश्विक स्तर पर विकास दर में कमी आ रही है और केंद्रीय बैंक अपनी मॉनिटरी पॉलिसी को आसान कर रहे हैं लेकिन अभी मंदी की स्थिति नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘वैश्विक चुनौतियों के आघात से अर्थव्यवस्था को बचाने और संरचनात्मक सुधारों के लिए सरकार को बजट में निर्धारित खर्च को शुरू में ही करने की जरूरत है।’ दास ने कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सुस्ती के चक्र से निपटने के उपायों में राजकोषीय गुंजाइश कम है। शक्तिकांत दास ने कहा कि फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर में कटौती से देश में मनी फ्लो को गति मिलेगी लेकिन ऐसे पूंजी प्रभाव को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

सऊदी अरब में ऑइल रिफाइनरी प्लांट पर हुए ड्रोन हमले के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने की संभावनाएं बढ़ी हैं। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भी बढ़ेगी। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर दास ने कहा, ‘सब्सिडी की कम मात्रा को देखते हुए सऊदी संकट का मुद्रास्फीति और राजकोषीय घाटे पर केवल सीमित प्रभाव पड़ेगा।’

भारत अपनी कच्चे तेल की जरूरत का 83 प्रतिशत आयात करता है। इराक के बाद भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता सऊदी अरब है। वित्त वर्ष 2018-19 में सऊदी अरब ने भारत को 4.03 करोड़ टन कच्चा तेल बेचा। वित्त वर्ष के दौरान भारत का कच्चे तेल का आयात 20.73 करोड़ टन रहा। कच्चे तेल के दाम में सोमवार को भारी उछाल आया। ब्रेंट कच्चा तेल 19.5 प्रतिशत बढ़कर 71.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। उसके बाद बाजार कुछ शांत हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker