Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार

अब SP सांसद आजम खान के खिलाफ बकरी चोरी का मुकदमा..

लखनऊ:

यूपी के रामपुर से एसपी सांसद आजम खान पर मुकदमों की लिस्‍ट में एक और केस जुड़ गया है। आजम खान के खिलाफ 2016 की एक घटना के सिलसिले में चांदी की पायल, कुंडल और बकरी लूट के साथ गैर इरादतन हत्‍या की एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में आजम खान के साथ शिया वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष समेत 25 लोगों के नाम शामिल हैं।

आजम के खिलाफ एफआईआर यतीमखाने की जमीन पर कब्‍जे को लेकर लिखाई गई है। रिपोर्ट लिखाने वाली नसीमा खातून के मुताबिक, 15 अक्तूबर 2016 को आजम खान की शह पर तत्कालीन सीओ रामपुर आलेहसन खां, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी, जफर फारूकी, एसओजी के सिपाही धर्मेंद्र, आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, मोहम्मद सलीम सहित 25 लोगों ने जबरन उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ की। इन लोगों ने परिजनों को मारा पीटा और मकान पर बुल्डोजर चलवा दिया। आरोप है कि इस दौरान लोगों ने घर से दो गले के हार, दो कानों की बालियां, सोने की एक अंगूठी और चांदी की पायल लूट ली। साथ ही तीन भैंस, गाय का एक बछड़ा और चार बकरी भी अपने साथ ले गए।

पशुओं को जबरन खुलवाने के कई मुकदमे
पुलिस ने नसीमा की तहरीर पर शहर कोतवाली में आईपीसी की धारा 452, 427, 389, 395, 448, 304, 504, 506 और 120 बी के तहत एफआईआर लिखी है। इनमें गैर इरादतन हत्या की धारा 304 भी है। पुलिस का कहना है कि जांच कराकर मामले में कार्रवाई की जाएगी। सांसद आजम खान पर पशुओं को जबरन खुलवाने के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यतीमखाना मामले में आजम के खिलाफ अब कुल 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

आप विधायक पहुंचे रामपुर
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आजम के बचाव में उतर आई है। दिल्ली के ओखला से AAP के विधायक अमानुतुल्‍ला खान गुरुवार को रामपुर पहुंचे। उन्‍होंने इस दौरान कहा, ‘पुलिस साजिश के तहत आजम खान को परेशान कर रही है और राजनीतिक रंजिश निकाल रही है। जौहर यूनिवर्सिटी को बदनाम और बर्बाद करने की साजिश की जा रही है।’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker