Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

येडियुरप्पा ने तीन हफ्ते बाद बनाया मंत्रिमंडल, निर्दलीय विधायक को भी दी जगह.

कर्नाटक  के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के करीब तीन हफ्ते बाद बीएस येडियुरप्पा  ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उन्होंने पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, निर्दलीय विधायक एच नागेश समेत 16 अन्य विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है.

येदियुरप्पा के 26 जुलाई को मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. उन्होंने 29 जुलाई को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित किया था. बीस दिनों तक एक सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री 20 अगस्त को कैबिनेट विस्तार के लिए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मंजूरी हासिल कर पाए. राज्यपाल वजूभाई वाला ने मंगलवार को साढ़े दस बजे राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री के समर्थकों में चिंता
खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री के समर्थक इस सूची को अंतिम रूप दिये जाने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोषण से परामर्श किये जाने की वजह से चिंता में हैं जो कर्नाटक से ही हैं तथा येडियुरप्पा के विरोधी माने जाते हैं. मुख्यमंत्री के समर्थकों को लग रहा है कि राज्य में उनका कद बढ़ाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, हालांकि अंतिम फैसला आलाकमान के हाथ में होने के कारण किसी असंतोष के खुलेआम सामने आने की संभावना नहीं है. येडियुरप्पा सरकार का ये मंत्रिमंडल विस्तार राज्य की राजनीति में एक बड़ा कदम है. बीजेपी पहले भी राज्य को स्थायी सरकार देने की बात कह चुकी है.

विपक्ष का आरोप
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मशीनरी में तल्खी आ गई है, विशेषकर ऐसे समय में जब राज्य में बाढ़ का कहर जारी है. “प्रशासनिक मशीनरी एक ठहराव पर आ गई है. क्या ये लोकतंत्र है या तानाशाही?”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तरह ही येडियुरप्पा ने मंत्रिमंडल का विस्तार करने में जल्दी क्यों नहीं दिखाई? राज्य के लोग विभिन्न हिस्सों में सूखे और बाढ़ के कारण संकट में हैं.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker