Flash Newsदिल्ली /एनसीआरसमाचार

दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगी आग, छह घंटे बाद काबू पाया गया..

नई दिल्ली
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग शाम करीब 5 बजे इमर्जेंसी वॉर्ड के पास टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी। बाद में आग पांचवीं मंजिल तक फैल गई। AIIMS ने बयान जारी करके कहा है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है। एम्स ने यह भी कहा कि जिन मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था उन्हें रविवार को वापस ले आया जाएगा।

आग बुझाने में दमकल की 42 गाड़ियां लगी थीं और लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बीच में आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन वह दोबारा भड़क गई और ऊपर के मंजिलों को भी चपेट में ले ली। हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करीबी नजर बनाए हुए थे।

एहतियात के तौर पर इमर्जेंसी वॉर्ड को बंद कर दिया गया था। यहां से मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया। नजदीक के AB विंग में भर्ती मरीजों को अस्थायी तौर पर दूसरे विंगों में शिफ्ट किया गया है। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट की वजह से पहली और दूसरी मंजिल पर आग भड़क गई। जिस पर कुछ समय बाद ही काबू पा लिया गया था, लेकिन पांचवें फ्लोर पर एसी का कंप्रेशर फटने से आग फिर भड़क गई। इसके बाद पांचवें फ्लोर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।

सबसे पहले माइक्रोबायॉलजी डिपार्टमेंट में लगी आग
आग शाम करीब 5 बजे माइक्रोबायॉलजी डिपार्टमेंट में लगी। देखते ही देखते इमारत में धुआं भरने लगा और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर विपिन केंटल ने बताया कि आग की वजह से गैस्ट्रो विंग में धुआं भरने के बाद करीब 32 मरीजों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। जिन मरीजों को वहां से निकाला गया, उनमें से कुछ लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर थे। टीचिंग ब्लॉक के दूसरे फ्लोर पर स्थित माइक्रोबायॉलजी डिपार्टमेंट का वाइरोलॉजी यूनिट पूरी तरह खाक हो गया है। आग धीरे-धीरे पहले फ्लोर से दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें फ्लोर के पिछले हिस्से में पहुंच गई।

एम्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली फायर सर्विस और एम्स फायर डिविजन ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है, उसे बुझाने का काम अब भी जारी है।’ टीचिंग ब्लॉक से सटे AB विंग में भर्ती मरीजों को शिफ्ट किया जा चुका है। 011-26593308 पर फोन कर कंट्रोल रूम से AB विंग में भर्ती मरीजों के बारे में सूचना ली जा सकती

आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग टीचिंग ब्लॉक में लगी और यह शाम के समय यह खाली था। यहां कई लैब्स और प्रफेसर्स के केबिन हैं। फायर टेंडर्स शीशे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

टीचिंग ब्लॉक एक नॉन-पेशेंट ब्लॉक है यानी वहां मरीज नहीं रहते। शनिवार को यह दोपहर 1 बजे बंद हो जाता है, इस वजह से आग लगते वक्त स्टूडेंट जा चुके थे और यह खाली था। ब्लॉक में रिसर्च लैब, डॉक्टर्स रूम आदि है। हालांकि, यह AIIMS के इमर्जेंसी वॉर्ड से सटा हुआ है। इसी वजह से इमर्जेंसी वॉर्ड को खाली करा दिया गया है और वहां से मरीजों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है। आग से प्रभावित होने वाले हिस्सों में इमर्जेंसी लैब, बी ब्लॉक, वॉर्ड एबी1 और सुपरस्पेशलिटी ओपीडी एरिया शामिल हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker