Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़समाचार

पाकिस्तान को अब POK में ऐक्शन का डर, इमरान खान की गीदड़भभकी कहा- हमारी फौज तैयार

इस्लामाबाद:
जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और सूबे का 2 केंद्रशासित प्रदेशों के तौर पर पुनर्गठन के बाद से ही पाकिस्तान भारत के इस आंतरिक मामले को लेकर दुनिया भर में रोना रो रहा है। अपनी पैंतरेबाजियों को नाकाम होते देख उसने युद्ध का हौवा खड़ा करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर POK की विधानसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ती है तो विश्व समुदाय जिम्मेदार होगा। एक तरफ तो पाकिस्तान खौफजदा है और उसे डर सता रहा है कि भारत उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है। लेकिन दूसरी तरफ वह भारत को युद्ध की भी धमकी दे रहा है। इमरान ने जहां यह कहा कि पाकिस्तान अपने ऊपर किसी भी कार्रवाई का उससे भी ज्यादा ताकत से जवाब देगा। वहीं, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कहा कि कश्मीर के लिए पाकिस्तानी सेना किसी भी हद तक जा सकती है।

पाक को सता रहा POK खोने का डर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन न मिलने से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच जंग हुई तो इसके लिए दुनिया जिम्मेदार होगी। दरअसल, पाकिस्तान को अब पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के हाथ से जाने का डर सता रहा है। इमरान ने कहा कि हमारी फौज तैयार है और भारत को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। इमरान ने यह भी कहा कि कश्मीर पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने सामरिक भूल की है।

भारत बना रहा बालाकोट से भी ज्यादा खौफनाक प्लान: इमरान
इमरान ने आगे कहा, ‘हमें इंफर्मेशन है। सिक्यॉरिटी मीटिंग हुई, पाकिस्तानी फौज को पूरी तरह पता है कि इन्होंने प्लान बनाया हुआ है आजाद कश्मीर (पीओके) में ऐक्शन लेने का। जिस तरह पुलवामा के बाद इन्होंने बालाकोट में ऐक्शन लिया था, हमें जो इंफर्मेशन है उससे भी ज्यादा खौफनाक प्रोग्राम बनाया हुआ है। मैं नरेंद्र मोदी को यहां से पैगाम देता हूं कि आप ऐक्शन लें, आपकी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। पाकिस्तानी फौज तैयार है। सारी कौम तैयार है। जो आप करेंगे आपका मुकाबला करेंगे, आखिर तक जाएंगे।’

पाकिस्तानी पीएम ने बीजेपी को फिर कोसा
तालिबान खान के नाम से बदनाम इमरान खान ने खुद को शांतिप्रिय बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत के साथ शांति और बातचीत के लिए कई पहल की, लेकिन बीजेपी की विचारधारा आड़े आ गई। खान ने कहा, ‘मैं शांतिवादी हूं। मैंने भारत से संपर्क करने की कोशिश की। मैंने उन्हें कहा कि आप एक कदम उठाइए, हम 2 कदम उठाएंगे। मैंने कश्मीर पर बातचीत के लिए कहा। गरीबी और जलवायु परिवर्तन समेत भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं।’

खान ने कहा, ‘सभी लंबित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के साथ मेरी बातचीत की सभी कोशिशों की राह में बीजेपी की विचारधारा आड़े आ गई जो नस्लीय श्रेष्ठता और नफरत पर आधारित है।’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker